लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर हैं। इस यात्रा में उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य नेता शामिल हैं। रविवार को राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान बिहार के अररिया जिले में थे, जहां महागठबंधन के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान एक मजेदार वाकया सामने आया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जल्द शादी करने की सलाह दी। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर कहा कि वे एक व्यक्ति विशेष के हनुमान हैं। हम जनता के हनुमान हैं।तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान आज कोई मुद्दा नहीं हैं। हालांकि, उन्हें सलाह जरूर दूंगा, वह हमारे बड़े भाई हैं और उन्हें जल्द से जल्द शादी करनी चाहिए।
राहुल की हाजिरजवाबी से गूंजे ठहाके
तेजस्वी की इस टिप्पणी पर वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगे। तभी राहुल गांधी ने तपाक से जवाब दिया- ये बात मुझ पर भी लागू होती है। राहुल गांधी का यह जवाब सुनते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठहाके गूंज उठे। सभी नेताओं और पत्रकारों ने इस हल्के-फुल्के पल का आनंद लिया।
पीएम मोदी को बताया सबसे बड़ा झूठा
संवाददाता सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी से बड़ा झूठा प्रधानमंत्री आज तक नहीं हुआ। समाज में जहर बोना और अफवाह फैलाना, इनसे बेहतर कोई नहीं करता। लेकिन ये बिहार की धरती है- हम लोकतंत्र और संविधान को खत्म नहीं होने देंगे।
राहुल ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग का काम सही वोटर लिस्ट देना है, लेकिन इन्होंने ये काम महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में नहीं किया। हमारा पूरा ध्यान चुनाव आयोग के इस रवैये को बदलने पर है। हम इस काम को छोड़ेंगे नहीं। आप कुछ भी कर लें, हम बिहार में चुनाव चोरी नहीं होने देंगे।