बिहार की राजनीति में राघोपुर विधानसभा सीट इस बार सिर्फ एक हॉट सीट नहीं, बल्कि पारिवारिक संग्राम का सियासी अखाड़ा बनती दिख रही है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष और लालू के छोटे लाड़ले तेजस्वी प्रताप राघोपुर से विधायक है। 2020 के विधानसभा चुनाव में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनकर आए थे। हालांकि, तेजस्वी की इस सीट पर तेज “प्रताप” नजर आ रहा है। लालू के बड़े बेटे और हसनपुर के विधायक तेजप्रताप की सक्रियता इन दिनों राघोपुर में साफ दिख रही है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये सीट पारिवारिक संग्राम का अखाड़ा बनने जा रहा है?

परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप यादव की राजनीतिक सक्रियता इन दिनों काफी बढ़ गई है। पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद लालू के बड़े लाल तेज प्रताप जिस तरीके से बिहार में घूम रहे हैं, बयान दे रहे हैं, वह पहले से सुर्खियों में है। अब तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में बड़े भाई और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचने ने नई हलचल पैदा कर दी है। तेज प्रताप का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने आवास पर बाढ़ से पीड़ित लोगों को खाना और पानी देते दिख रहे हैं।
बाढ़ पीड़ितों की मदद की
तेज प्रताप यादव ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह अपने आवास पर महिला और पुरुषों को खुद से खाना परोसते दिखे। वीडियो शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा कि शुक्रवार देर रात राघोपुर विधानसभा से बाढ़ से पीड़ित कुछ महिला और पुरुष मेरे आवास के बाहर सिक्योरिटी रूम में आकर बैठे थे। जैसे ही मुझे इस बात की सूचना मिली हम तुरंत ख़ुद से गेट पर पहुंचकर सभी महिलाओं और पुरषों से उनका हाल समाचार लिया। तेज प्रताप यादव ने लिखा कि हम सभी लोगों को अपने आवास के अंदर लेकर गयें और सभी के लिए खाना, पानी और रहने की उचित व्यवस्था करवाये और साथ ही कुछ आर्थिक सहायता दिया। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी लिखा कि गरीब और जरूरतमंद की सेवा ही सच्ची भगवान की सेवा होती है।
भाई के विधानसभा पर खास फोकस
सियासी गलियारों में इस वीडियो को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। राघोपुर में उनकी सक्रियता साफ़ संदेश देती है कि राजनीतिक जमीन पर अपना दबदबा बनाए रखने में कामयाब हो रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि तेज प्रताप की यह रणनीति केवल राहत कार्य नहीं, बल्कि राजनीतिक संदेश के साथ चुनावी तैयारी का हिस्सा है। राघोपुर में उनके काम और सोशल मीडिया एक्टिविटी से स्पष्ट है कि चुनावी माहौल में तेज प्रताप की चालें तेजस्वी को चुनौती देने वाली हैं।
क्या तेजस्वी को चुनौती देने की है तैयारी?
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में तेज प्रताप यादव राघोपुर की जनता से पूछ रहे हैं कि क्या आपके विधायक आपके क्षेत्र में आत हैं? तेज प्रताप पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद लालू प्रसाद के बड़े लाल तेज प्रताप जिस तरीके से बिहार के साथ साथ राघोपुर में सक्रिय है और बयान दे रहे हैं उससे साफ है कि तेज प्रताप यादव अब अपनी खुद की जमीन तैयार करने में लगे हैं।

