Bihar: पटना पहुंचे जेपी नड्डा, बिहार चुनाव की तैयारियों का करेंगे मंथन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी होगी मुलाकात

Neelam
By Neelam
2 Min Read

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे है। पटना एयरपोर्ट पर भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से वह एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने सीधे छपरा जाएंगे और छपरा में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पटना लौटेंगे। पटना में भाजपा कार्यालय में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक करेंगे। भाजपा कार्यालय में बैठक करने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात होगी।

पार्टी नेताओं के साथ चुनावी रणनीतियों पर चर्चा

बीजेपी कार्यालय में बैठक का उद्देश्य चुनावी रणनीति तय करना, कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना और पार्टी की नीतियों को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना है। जेपी नड्डा और बी.एल. संतोष नेताओं से यह जानने की कोशिश करेंगे कि जनता के बीच किन मुद्दों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और किन क्षेत्रों में संगठन को और मज़बूत करने की जरूरत है। साथ ही वो पार्टी नेताओं से चुनावों को लेकर बनाई गई रणनीतियों पर भी चर्चा करेंगे।

सीएम नीतीश से भी कर सकते हैं मुलाकात

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा बीजेपी कार्यालय में बैठक करने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलेंगे। सीएम से मिलने के दौरान एनडीए के भीतर चुनावी समीकरण और सीट बंटवारे को लेकर भी बातचीत होगी। माना जा रहा है कि नड्डा की बैठक में इस पर भी गंभीरता से चर्चा होगी, ताकि गठबंधन के भीतर समन्वय को और मजबूत किया जा सके। चर्चा है कि गठबंधन के घटक दल सीट बंटवारे को लेकर संतुष्ट नहीं है।

17 सितंबर को  रहे अमित शाह

जेपी नड्डा का यह दौरा अक्टूबर की शुरुआत में चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की संभावित घोषणा से पहले राज्य में गतिविधि तेज करने के लिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा किए जा रहे व्यापक प्रयास का हिस्सा है। नड्डा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 सितंबर और 27 सितंबर को बिहार का दौरा करेंगे, जिससे भाजपा का बिहार चुनावों पर विशेष ध्यान साफ झलकता है। 

Share This Article