भारत-पाक मैच के खिलाफ जमशेदपुर में भी आक्रोश, खेल मंत्री का पुतला फूंका

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन (AISF) ने रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच का जोरदार विरोध किया। फेडरेशन ने यह मैच रद्द करने की मांग करते हुए खेल मंत्री मनसुख वडालिया की तस्वीर भी जलाई।

फेडरेशन की पूर्वी भारत इकाई के अध्यक्ष, सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की शहादत अभी भी हमारे दिलों में ताज़ा है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच करवाना शहीदों के परिवारों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।

आतंकवाद और क्रिकेट का संबंध

सतनाम सिंह गंभीर ने स्पष्ट किया कि जब तक पाकिस्तान से आतंकवाद को बढ़ावा मिलता रहेगा और हमारे जवान शहीद होते रहेंगे, तब तक किसी भी तरह के क्रिकेट संबंध स्वीकार नहीं किए जा सकते। उन्होंने भारत सरकार और बीसीसीआई से अपील की है कि शहीदों के बलिदान को देखते हुए इस मैच को तुरंत रद्द किया जाए।

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान, साकची में फेडरेशन के सदस्यों ने खेल मंत्री की तस्वीर जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया। इस मौके पर रणजीत सिंह जोहरा, मनदीप सिंह, गुरदीप सिंह, रौनक सचदेव, जगप्रीत सिंह, अमरपाल सिंह, अमरजीत सिंह, मनमीत लूथरा, इंद्रपाल सिंह भाटिया, अमित खरबंदा और जितेंद्र सिंह शालू सहित कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

Share This Article