Bihar: बिहार में SIR के बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार का नया वोटर लिस्ट जारी हो गया। चुनाव आयोग ने बिहार में हुए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दिया है। करीब सात करोड़ 30 लाख से अधिक मतदाताओं की फाइनल सूची जारी की गई। खास बात यह है कि इस बार वोटर लिस्ट में करीब 14 लाख  से अधिक नए मतदाता भी शामिल हुए। इनमें अधिकतर ऐसे हैं जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है। बता दें कि बिहार में पहले 7.89 करोड़ वोटर थे। एसआईआर में 65 लाख लोगों का नाम कटा था।

लिंक के जरिए वोटर लिस्ट में देख सकते हैं अपना डिटेल

विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में कराए गए एसआईआर प्रक्रिया के बाद आज मंगलवार को फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। कोई भी वोटर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए वोटर लिस्ट में अपना डिटेल देख सकता है। बिहार का फाइनल वोटर लिस्ट देखने के लिए आप निर्वाचन आयोग की ओर से जारी लिंक पर क्लिक कर अपना नाम चेक कर सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार यानि 30 सितंबर को लिंक https://voters.eci.gov.in/ जारी किया है। निर्वाचन आयोग के अनुसार कोई भी मतदाता अपना ईपिक नंबर डालकर लिंक के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं।

अगर नाम छूट गया है तो क्या करें?

फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद भी अगर किसी वोटर का नाम छूट गया है तो चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख से 10 दिन पहले तक नाम फिर से जुड़वाया जा सकता है। अगर कोई वोटर जुड़ना चाहे या नाम छूट गया हो उसके लिए फॉर्म 6 भरना होगा।

अगले हफ्ते हो सकता है तारीखों का ऐलान

फाइनल वोटर लिस्ट जारी होने के बाद अब चुनाव आयोग की ओर से अगले हफ्ते चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने की संभावना है। इससे पहले चुनाव आयोग बिहार में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए 4 और 5 अक्टूबर को पटना का दौरा करेगा। सूत्रों की ओर से बताया गया है कि विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा अगले हफ्ते हो सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पहले चरण की वोटिंग छठ पर्व के तुरंत बाद अक्टूबर के अंत में हो सकती है।

Share This Article