Bihar: महागठबंधन में महामंथन के बाद सीटों के बंटवारे पर बनी सहमति, इस दिन ऐलान

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। इससे पहले एनडे और महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय हो चुका है। एनडीए के साथ-साथ रविवार को महागठबंधन ने भी सीट शेयरिंग अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे दिया। हालांकि, अभी दोनों तरफ से इसकी घोषणा नहीं हुई है। अब सात अक्टूबर यानी कल तेजस्वी यादव संयुक्त प्रेस कॉफ्रेंस कर सीट शेयरिंग की घोषणा कर देंगे। 

7 अक्टूबर को होगी सीट शेयरिंग की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीट शेयरिंग समेत अन्य मुद्दों को लेकर रविवार को महागठबंधन की अहम बैठक हुई। नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर इंडिया गठबंधन के घटक दलों के प्रमुख नेताओं ने मीटिंग की। इस बैठक में आगामी चुनावों के मद्देनजर सीट शेयरिंग के मुद्दे पर अंतिम रूप से सहमति बनने की सामने आ रही है। बैठक के बाद बाहर निकले सीपीआई(एम) के नेता अजय कुमार ने कहा कि सीट बंटवारे पर फाइनल निर्णय ले लिया गया है। 7 अक्टूबर को किसी भी समय प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों की घोषणा कर दी जाएगी।

सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल

आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में राजद के खाते में करीब 130, कांग्रेस को 55 सीट, वामदल को 35, वीआईपी को 20 सीटें मिल सकती है। हालांकि कुछ सीटों को लेकर अब भी खींचतान जारी है। सूत्र बता रहे हैं कि इंडिया गठबंधन की बैठक में 2020 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टियों में वोट प्रतिशत और सीटों के रिकॉर्ड को देखते हुए इस बार सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हुआ है। 

तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे- ललन चौधरी

वहीं, मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर भी गठबंधन में सर्वसम्मति की बात सामने आई है। तेजस्वी यादव के आवास पर बैठक खत्म होने के बाद, सीपीआई(एम)  नेता ललन चौधरी ने कहा, बैठक बहुत अच्छी रही और सभी मुद्दों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे।

Share This Article