Bihar: तेज प्रताप महुआ से लड़ेंगे चुनाव, 13 अक्टूबर को जारी करेंगे उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Neelam
By Neelam
4 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन प्रक्रिया खत्म होने में अब 5 दिन शेष है। महागठबंधन और एनडीए में अब भी सीट बंटवारे को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। अब तक मात्र प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने ही अपनी पहली लिस्ट जारी की है। इसी बीच लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दे दिया है। तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वो महुआ से चुनाव लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सोमवार यानी 13 अक्टूबर को वो अपनी पार्टी के उम्मीदवारों का ऐलान करेंगे।

बिना बुलाए मेरे लिए भीड़ उमड़ रही

जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने शनिवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी लगातार जनता के बीच सक्रिय है और लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वो लगातार कार्यक्रम कर रहे हैं। नेता का काम है जनता के बीच जाना, न कि किसी कॉरपोरेट ऑफिस की तरह बैठकर बिजनेस चलाना। आप खुद देख लीजिए, बिना बुलाए मेरे लिए भीड़ उमड़ रही है।

खुद महुआ से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

तेज प्रताप ने कहा कि मैं परसों अपने उम्मीदवारों की घोषणा करूंगा। परसों जोरदार एलान होग। तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनकी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कौन-कौन से उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे, इसका ऐलान वे सोमवार को करेंगे। मैं महुआ से चुनाव लड़ूंगा। बता दें कि पहले भी तेज प्रताप कई बार दावा कर चुके हैं कि वो इस बार महुआ से चुनाव लड़ेंगे। 

गठबंधन पर क्या बोले तेजप्रताप

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अन्य पार्टियों से बातचीत कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि सब लोग मुझसे मिलने आ रहे हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और जमीनी स्तर पर उनकी पकड़ लगातार मजबूत हो रही है।

तेज प्रताप ने बनाया नया राजनीतिक मोर्चा

कुछ दिन पहले तेज प्रताप यादव ने 5 छोटे दलों के साथ विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP),भोजपुरिया जन मोर्चा (BJM), प्रगतिशील जनता पार्टी (PJP), वाजिब अधिकार पार्टी (WAP), संयुक्त किसान विकास पार्टी (SKVP)से गठबंधन किया था। उस वक्त तेज प्रताप ने कहा था कि यह गठबंधन ‘सामाजिक न्याय, सामाजिक अधिकार और पूर्ण परिवर्तन’ के लिए मिलकर काम करेगा। बता दें कि तेज प्रताप यादव की पार्टी का नाम जनशक्ति जनता दल है और उनकी पार्टी का सिंबल ब्लैक बोर्ड है। 

6 नवंबर को पहले चरण का मतदान

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी। इस चुनाव में एक तरफ भाजपा के नेतृत्व में एनडीए है, जबकि दूसरी ओर तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाला महागठबंधन मैदान में उतरेगा, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से हटाने की कोशिश में है। हालांकि, बिहार की सियासी लड़ाई में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने भी राज्य की सभी 243 सीटों पर दावा ठोका है।

Share This Article