बिहार के पूर्व विधायक और मोकामा विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के उम्मीदवार अनंत सिंह को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी जन सुराज के समर्थक दुलार चंद यादव की हत्या के सिलसिले में हुई है।अनंत सिंह को राजधानी पटना से लगभग 200 किलोमीटर दूर बाढ़ स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), धारा 3(5) और शस्त्र अधिनियम (Arms Act) की गंभीर धाराएं लगाई हैं।

मोकामा में दुलारचंद यादव मौत मामले को लेकर पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इसमें दो पक्षों के बीच झड़प और पथराव हुआ था, जिसमें दुलारचंद यादव की मौत हो गई थी। उन्होंने दुलारचंद यादव को गोली लगने की भी पुष्टि की है। पटना एसएसपी ने कहा कि मृतक दुलारचंद यादव का आपराधिक इतिहास रहा है और घटना के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों- अनंत सिंह, मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को गिरफ्तार किया है।
देर रात पटना में मोकामा कांड पर प्रेस कॉन्फ्रेंस
देर रात पटना में मोकामा कांड पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा और डीएम दोनों मौजूद थे। डीएम ने बताया कि इस घटना को जिला और पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता एक बहुत ही मजबूत स्तंभ है और इलेक्शन कमीशन का स्पष्ट निर्देशन है। प्रशासन इसका कड़ाई से अनुपालन कर रहा है और इसके उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
घटना के समय मौके पर मौजूद थे अनंत सिंह
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि दुलार चंद यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, किसी कठोर और कुंद वस्तु से हृदय और फेफड़ों को चोट पहुंचने के कारण हृदय गति रुकने से उनकी मौत हुई है। एसएसपी ने कहा, ‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह हत्या का मामला है।’ उन्होंने यह भी बताया कि जांच में यह सामने आया है कि घटना के समय गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्ति अनंत सिंह, मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम मौके पर मौजूद थे।
चुनाव से पहले जेल से बाहर आए थे अनंत सिंह
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना हाईकोर्ट से बरी होने के बाद अनंत सिंह इस बार मैदान में थे, लेकिन गुरुवार को दुलारचंद यादव की हत्या मामले में नामजद प्राथमिकी के बाद भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
पिछली बार सजा के बाद गई थी विधायकि
सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड के लिए यह बड़ा झटका है, क्योंकि अनंत सिंह मोकामा विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित जदयू प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं। अनंत सिंह की विधायकी पिछली बार एक मामले में सजा मिलने पर गई थी। विधायकी जाने के बाद अनंत सिंह ने अपनी पत्नी नीलम देवी को चुनाव में उतारा था। वह उप चुनाव में विधायक बनी थीं।

