धनबाद: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) धनबाद ने ऑपरेशन WILEP के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेन संख्या 13010 योग नगरी ऋषिकेश–हावड़ा दून एक्सप्रेस के महिला कोच से Indian flapshell (Lissemys punctata) प्रजाति के 78 जीवित कछुओं को बरामद किया है। बरामद कछुओं की अनुमानित कीमत करीब ₹7.80 लाख बताई जा रही है।
यह कार्रवाई 07 नवंबर 2025 की तड़के धनबाद स्टेशन पर की गई। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त, धनबाद के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टास्क टीम गश्त के दौरान सक्रिय थी, तभी गुप्त सूचना मिली कि उक्त ट्रेन के महिला कोच में बड़ी मात्रा में कछुए तस्करी के लिए ले जाए जा रहे हैं।
सूचना के आधार पर जब ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 02 पर रात 2:41 बजे पहुंची, तो गार्ड ब्रेक से सटे महिला कोच की तलाशी ली गई। जांच के दौरान सीट के नीचे रखे छह कपड़े के थैले संदिग्ध लगे। जब आसपास की महिला यात्रियों से थैलों के बारे में पूछताछ की गई, तो किसी ने भी उन पर मालिकाना हक नहीं जताया।
थैलों को खोलने पर उनमें जूट के बोरे में बंद 78 जीवित कछुए पाए गए। सभी कछुओं को ट्रेन से उतारकर रात 3:30 बजे जब्ती सूची बनाकर RPF पोस्ट धनबाद लाया गया। इसके बाद सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जब्त कछुओं को आगे की कार्रवाई हेतु वन क्षेत्र पदाधिकारी, धनबाद को सुपुर्द किया गया।
गौरतलब है कि Indian flapshell turtle प्रजाति को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत संरक्षित किया गया है।
जब्त सामान का विवरण:
Indian flapshell (Lissemys punctata) प्रजाति के 78 जीवित कछुए
अनुमानित मूल्य: ₹7,80,000
जब्त स्थान: योग नगरी ऋषिकेश–हावड़ा दून एक्सप्रेस, महिला कोच
कब्जे से बरामद: अज्ञात

