बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राजद प्रमुख तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एग्जिट पोल्स को लेकर बड़ा बयान दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ने रिकॉर्ड मतदान किया है और इस बार पूरा बिहार बदलाव के मूड में है। आरजेडी नेता ने कहा, हमने पहले भी कहा था कि 14 तारीख को नतीजे होंगे और 18 को शपथ ग्रहण होगा, यह निश्चित तौर पर होने जा रहा है।

तेजस्वी ने किया सरकार बनने का दावा किया
एग्जिट पोल सामने आने के बाद महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरा तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने इस बार पूरी मजबूती से बदलाव के पक्ष में मतदान किया है और महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है।
18 तारीख को शपथ ग्रहण का दावा
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘बिहार की जनता का आशीर्वाद हमें मिल चुका है। आप लोग मेरी बात लिख लीजिए, 14 नवंबर को मैं मुख्यमंत्री बनने जा रहा हूं और 18 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिस तरीके का फीडबैक हमें मिल रहा है, उससे एनडीए के लोगों के होश उड़ गए हैं।
लोगों का उत्साह और समर्थन 1995 से भी बेहतर-तेजस्वी
आरजेडी नेता ने आगे कहा कि इस बार लोगों का उत्साह और समर्थन 1995 से भी बेहतर देखने को मिला है। जनता ने भारी मतदान कर मौजूदा सरकार के खिलाफ वोट दिया है। यह जनता का स्पष्ट जनादेश है कि अब बिहार में बदलाव तय है। 1995 जैसे हालात बन चुके हैं, अब कहीं कोई ‘इफ एंड बट’ की गुंजाइश नहीं बची है
एग्जिट पोल पर भड़ते तेजस्वी
एग्जिट पोल के दावों पर तेजस्वी ने जमकर हमला बोला। तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार एनडीए में आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई कि सीएम का चेहरा कौन होगा? यह वही गोदी मीडिया है जिन लोगों ने सर्वे दिखाया कि पाकिस्तान में इस्लामाबाद, लाहौर, कराची पर कब्जा हो गया है। यह वही सर्वे है जिन्होंने घुसपैठियों सबको भी बिहार में घुसा दिया था। गोदी मीडिया प्रोपेगेंडा फैला रही है।
तेजस्वी ने पूछा- सर्वे का मानक क्या है?
तेजस्वी ने कहा कि जो सर्वे दिखाया जा रहा है अगर उनसे सैंपल साइज पूछा जाए तो कोई जवाब नहीं है। कोई सैंपल साइज के बारे में नहीं बता रहा है। सैंपल हो या सर्वे हो इसका मानक क्या है? यह भी नहीं बताया जा रहा है। पीएमओ से जो तय होकर के आता है। जो अमित शाह अपने कलम से लिख करके देते हैं, वही मीडिया वाले बताते और बोलते हैं।
72 लाख लोगों ने नीतीश को बचाने के लिए वोट नहीं दिया-तेजस्वी
आरजेडी नेता ने आगे कहा कि 2020 की तुलना इस बार के मतदान से की जाए तो 72 लाख लोगों ने इस बार ज्यादा मतदान किया है। तेजस्वी ने कहा कि अगर 72 लाख को 243 विधानसभा सीटों में बांट दिया जाए तो 29,500 के आसपास हर विधानसभा में वोट बढ़े हैं। यह वोट नीतीश कुमार को बचाने के लिए नहीं पड़े हैं, यह सरकार को बदलने के लिए वोट पड़े हैं। सरकार बदलने जा रही है। इतने लोगों परिवर्तन के लिए वोट किया है। 16-17% लोग सीएम नीतीश कुमार सीएम के रूप में देखना चाहते थे।

