Bihar: बीजेपी से निकाले गए आर के सिंह, 6 साल के लिए किया गया निलंबित

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम घोषित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।

बीजेपी ने बिहार चुनाव 2025 के नतीजों में बंपर जीत मिलने के बाद अपने बागी नेताओं पर गाज गिरानी शुरू कर दी है। इसकी जद में सबसे पहले आए हैं आरा के पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व नौकरशाह आरके सिंह। आर के सिंह को बीजेपी ने पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया है।

जल्द निष्कासन की भी तैयारी

कहा जा रहा है कि इसके बाद उन्हें निष्कासित भी किया जाएगा। उन्हें बाहर निकालने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक पार्टी नियमों के मुताबिक यह तीन चरणों में पूरी होगी। पहले निलंबन, फिर शो कॉज नोटिस जारी किया जाएगा और अंत में निष्कासन की कार्रवाई होगी।

पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण एक्शन

बीजेपी सूत्रों के अनुसार, आरके सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई चुनाव प्रचार के दौरान और उसके आस-पास पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की शिकायतें मिलने के बाद की गई है। आरके सिंह पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव के दौरान पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया और सार्वजनिक रूप से कुछ ऐसे बयान दिए जो गठबंधन और पार्टी के हितों के विरुद्ध थे।

के सिंह के बयानों ने बढ़ाई बीजेपी की मुश्किल

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पूरे समय आरके सिंह कहीं भी न तो पार्टी के प्रचार में नजर आए और न ही बीजेपी के समर्थन में कोई बयान दिया। उल्टे चुनावी कैंपेन के दौरान कई मौकों पर पार्टी नेताओं के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया। एकाध बार तो उन्होंने प्रशांत किशोर के बयानों का भी समर्थन किया। चुनाव के दौरान आर के सिंह के बयानों से बीजेपी बहुत ज्यादा असहज हो गई थी।

Share This Article