बिहार विधानसभा चुनाव के बाद गठित नई सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश अब नए विवाद के केंद्र में आ गए हैं। लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के संस्थापक तेज प्रताप यादव उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश पर करारा तंज कसा है। तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीपक के मंत्री बनने को मोदी-नीतीश का जादू बताया।

आरजेडी के बाद तेज प्रताप यादव ने घेरा
दीपक प्रकाश एनडीए सरकार में पंचायती राज मंत्री बनाए गए हैं। उन्होंने कार्यभार भी संभाल लिया है। सरकार में मंत्री बनाए जाने पर विपक्ष एनडीए सरकार को घेर रहा है तो दूसरी ओर एक और मुद्दा शुरू हो गया है। वह दीपक प्रकाश के काउंटिंग एजेंट बनने को लेकर है। इसको लेकर आरजेडी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर पहले से ही सवाल उठाया जा रहा था तो अब तेज प्रताप यादव ने घेरा है।
क्या कहा तेज प्रताप ने?
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, सासाराम में जमानत जब्त कराने वाले निर्दलीय प्रत्याशी रामनारायण पासवान के काउंटिंग एजेंट बने दीपक प्रकाश बिना चुनाव लड़े नीतीश सरकार में मंत्री बन गए। है ना मोदी-नीतीश का जादू?
मंत्री बनते ही निशाने पर दीपक प्रकाश
बता दें कि दीपक प्रकाश राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा के बेटे हैं। बिना चुनाव लड़े मंत्री बनने पर वे जमकर ट्रोल हो रहे हैं। इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सासाराम सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नारायण पासवान के काउंटिंग एजेंट बने थे। जब रिजल्ट आया तो नारायण पासवान को टोटल 327 वोट मिले थे। साथ ही उनकी जमानत भी जब्त हो गई थी। दूसरी ओर, उसी सीट से दीपक प्रकाश की मां स्नेहलता कुशवाहा RLM के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बनीं। यानी एक ही क्षेत्र से मां की जीत और बेटे का काउंटिंग एजेंट बनने से कई तरह के सवाल खड़े किये जा रहे हैं।

