बरही थाना क्षेत्र के पंचमाधव स्थित गांगटाही पुल के पास बुधवार सुबह करीब 7 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है।
जानकारी के अनुसार, सभी लोग पश्चिम बंगाल के कुल्टी के निवासी थे और एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बंगाल से बिहार जा रहे थे। यात्रा के दौरान स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा कार चालक के नींद में होने के कारण हुआ, जिसके चलते वाहन का संतुलन बिगड़ गया और बड़ी दुर्घटना हो गई।
घायलों की पहचान
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया। घायलों में शामिल हैं—
ज्योति कुमारी (24 वर्ष) पति – जय भगवान यादव
शुभम यादव (6 वर्ष) पिता – जय भगवान यादव
अभिराज यादव (10 वर्ष) पिता – जय भगवान यादव
मृत्युंजय यादव (8 वर्ष) पिता – जय भगवान यादव
धर्मेंद्र यादव (35 वर्ष) पिता – श्रीनाथ यादव
कौशल्या देवी
प्रशासन तुरंत सक्रिय
घटना की सूचना मिलते ही
एसडीपीओ अजीत कुमार विमल,
थाना प्रभारी विनोद कुमार,
जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव,
तथा समाजसेवी सिकंदर कुमार सहित अन्य लोग मौके पर पहुँचे और घायलों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

