बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने प्रचंड जीत हासिल की है। 243 सीटों में से एनडीए के हिस्से 202 सीटें आई है। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश ने नेतृत्व में नई सरकार का गणन हुआ है। नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। अब जब सरकार ने कामकाज की रफ्तार पड़ ली है, बिहार में एनडीए के भी सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने जा रहे हैं।

एनडीए सांसद लेंगे पीएम मोदी का आशीर्वाद
झांझारपुर से जेडीयू सांसद रामप्रीत मंडल ने इस बात की जानकारी दी है। रामप्रीत मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सोमवार को एनडीए के सभी सांसद पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। ये मुलाकात जीत के बाद आशीर्वाद लेने की है।
सीएम नीतीश और पीएम मोदी की जोड़ी को बताया हिट
जेडीयू सांसद रामप्रीत मंडल इस दौरान बिहार में सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी की जोड़ी को हिट बताया। उन्होंने कहा, बिहार की जनता ने मोदी और नीतीश की जोड़ी को पसंद किया है। अब केंद्र से विकास के नए वादे सुनने का समय है। सांसद ने कहा कि मोदी और नीतीश की जी जोड़ी को बिहार की जनता ने बॉलीवुड स्टाइल में सराहा है। ऐसे में अब केंद्र से बिहार में विकास का नया पैकेज लाएंगे।
34 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचेगा दिल्ली
बता दें कि बिहार में एनडीए के कुल 34 सांसद, जिनमें जेडीयू के 12, बीजेपी के 17 और एलजेपी के 5 सांसद शामिल हैं, दिल्ली जाकर पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 243 में से 202 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया था। इस चुनाव में भाजपा ने सबसे अधिक 89 सीटें, जेडीयू ने 85 सीटें, एलजेपी ने 19 सीटें, हम (सेक्युलर) ने 5 सीटें और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने 4 सीटें जीतीं।

