डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: अगर आप कानून की पढ़ाई कर अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो कोल्हान विश्वविद्यालय ने आपके लिए सुनहरा मौका दिया है। विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-2028 के लिए जमशेदपुर कोऑपरेटिव लॉ कॉलेज में 3 वर्षीय LLB प्रोग्राम के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 15 जनवरी, 2026
आवेदन की अंतिम तिथि: 7 फरवरी, 2026
हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि: 12 फरवरी, 2026 (शाम 4:30 बजे तक)
सीटों का विवरण और योग्यता
इस सत्र के लिए कुल 120 सीटें उपलब्ध हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है।
सामान्य और OBC वर्ग: न्यूनतम 45% अंक।
SC/ST वर्ग: न्यूनतम 40% अंक।
कैसा होगा प्रवेश परीक्षा का पैटर्न?
चयन पूरी तरह से मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। परीक्षा का स्वरूप कुछ इस तरह है।
कुल अंक: 100 (प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का)।
प्रश्नों की संख्या: 50 (सभी बहुविकल्पीय/MCQs)।
समय: 1 घंटा।
नेगेटिव मार्किंग: कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
विषय: सामान्य जागरूकता (40 अंक), भाषाई क्षमता (20 अंक) और रीजनिंग के साथ कानूनी समझ (40 अंक)।
आवेदन कैसे करें?
इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.kolhanuniversity.ac.in या kuuniv.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन शुल्क: सामान्य/OBC/EWS के लिए: 600 रुपए
SC/ST के लिए: 500 रुपए
ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसकी हार्ड कॉपी के साथ अपनी मार्कशीट, फोटो और अन्य जरूरी दस्तावेज लेकर ‘कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन, कोल्हान यूनिवर्सिटी, चाईबासा’ के पते पर रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट से भेजना अनिवार्य है।
नौकरीपेशा लोगों के लिए भी मौका
यह प्रोग्राम नौकरीपेशा उम्मीदवारों के लिए भी खुला है, लेकिन उन्हें एडमिशन से पहले अपने विभाग या नियोक्ता से ‘अध्ययन अवकाश’ का प्रमाण पत्र जमा करना होगा।

