भारत रत्न को लेकर बिहार में नई बहस छिड़ गई है। पहले जेडीयू नेता केसी त्यागी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है। जिसके बाद लालू यादव को भी भारत रत्न देने की मांग उठने लगी है। इस बीच भाजपा नेता जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने “तेज” प्रहार किया है।

बीजेपी नेता जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव के उस बयान पर कड़ा पलटवार किया है। जिसमें उन्होंने लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न देने की मांग की है। सिग्रीवाल ने साफ शब्दों में कहा कि ‘जो लोग घोटाले करते हैं और बार-बार जेल जाते हैं, वे भारत रत्न जैसे सर्वोच्च सम्मान के हकदार नहीं हो सकते।’
घोटाले में लगातार जेल जानें वालों को भारत रत्न नहीं- सिग्रीवाल
जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि ‘अब ऐसे लोगों को भी भारत रत्न दिया जाएगा क्या, जो घोटाले में लगातार जेल जाते रहें, जेल की यात्रा करते रहें।’
लालू यादव ने जमीन ली और नौकरी दी- सिग्रीवाल
जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू प्रसाद यादव और परिवार के खिलाफ आरोप तय होने पर भाजपा नेता जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि ‘यह कोर्ट का काम है। जब कोर्ट को सबूत मिलते हैं, तो वह फैसला लेता है। क्योंकि सबूत मिले हैं, इसलिए कोर्ट ने अपना फैसला लिया है। किसी भी स्तर पर मुख्यमंत्री के तौर पर दायित्व मिलता है तो समाज की सेवा कीजिए, यह नहीं कि भ्रष्टाचार करिए। लालू यादव ने जमीन ली, नौकरी दी। मेरिट वालों का क्या हुआ? उस समय बहुत बड़ा भ्रष्टाचार था, कोर्ट ने सही निर्णय दिया है।’
नीतीश को भारत रत्न की मांग पर सहमति
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग पर सिग्रीवाल ने सहमति जताई। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में जंगलराज खत्म किया और सुशासन की नींव रखी। उनके नेतृत्व में बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा है और उनके काम की देशभर में सराहना हो रही है।

