बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठिठुरन कम होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार की रात पटना समेत कई जिलों के लिए इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही। अब मौसम विज्ञान विभाग ने 31 जिलों में शीत लहर और घने कोहरे की स्थिति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि अगले दो दिनों में तापमान में एक से दो डिग्री की और गिरावट आ सकती है। इस बीच ठंड के कारण पटना के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में पांचवीं तक की कक्षाओं के संचालन पर फिर से रोक लगा दी गई है।

13 जनवरी तक के लिए छुट्टी
लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण बिहार में कई जगह स्कूलों को बंद कर दिया गया है। ऐसे ही बिहार के पटना में पांचवी कक्षा तक के सभी स्कूलों में 13 जनवरी तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी किया जा चुका है।
क्लास 6 से ऊपर के बच्चों के लिए क्या आदेश?
जारी किए आदेश के अनुसार, पांचवी कक्षा के ऊपर की कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है। क्लास 6 और इससे ऊपर की कक्षाएं सुबह 10.30 बजे से 3 बजे तक संचालित होंगे। जिला प्रशासन ने ये आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 163 के तहत दिया है। हालांकि, प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिए आयोजित स्पेशल क्लास या परीक्षाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी, ताकि छात्रों की तैयारी प्रभावित न हो
बच्चों की सेहत को लेकर प्रशासन सतर्क
जिला मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में कहा है कि मौजूदा गंभीर कम तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर खतरा मंडरा रहा है। इसलिए बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। स्कूल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शैक्षणिक गतिविधियों का समय तुरंत पुनर्निर्धारित करें। यह आदेश पटना में ठंड के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच आया है।
सबसे ठंडी रात
बिहार में शनिवार की रात कई जिलों के लिए इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही। नालंदा के बाद शेखपुरा में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना में पारा 4.1 डिग्री सेल्सियस, नवादा और बक्सर में 4.2 डिग्री सेल्सियस , अरवल में 4.4 डिग्री सेल्सियस , रोहतास और मुंगेर में 4.6 डिग्री सेल्सियस, भोजपुर और जहानाबाद में 4.7 डिग्री सेल्सियस और लखीसराय में 4.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।

