Bihar: “मुन्ना शुक्ला का भतीजा हूं, चीर-फाड़ दूंगा” बाहुबली के नाम पर धमकी का वीडियो वायरल

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार के बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला के नाम पर धमकी देने का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक युवक खुद को बाहुबली नेता और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला का भतीजा बताकर स्थानीय युवकों को धमका रहा है। वैशाली जिले में ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

42 सेकंड की क्लिप में जैकेट और टोपी पहने युवक अपने सामने खड़े लड़कों को धमकी भरे लहजे में चेतावनी देते हुए कहता है, “अरे तुम जानता है हम कौन है, हम मुन्ना शुक्ला का भतीजा हैं रे? चीर के फाड़ के कहां पहुंचा देंगे समझता है तुम? मेरे सामने मत ऐंठना… बहुत प्यार से समझा रहे हैं, समझ जाओ।” पीछे से एक लड़का जवाब देता है, “हमको काहे ला बतलाइएगा? मेरा घर उसी के बगल में है।” 

मुन्ना शुक्ला के नाम पर स्टेशन मास्टर की दबंगई

वायरल वीडियो की जांच में पता चला कि धमकी देने वाला व्यक्ति लालगंज रेलवे स्टेशन का स्टेशन मास्टर मनोज कुमार है, जिसका मुन्ना शुक्ला से कोई पारिवारिक संबंध नहीं है। बाहुबली नेता के करीबियों ने भी ऐसे किसी रिश्तेदार से इनकार किया है। यानी धमकी पूरी तरह फर्जी पहचान और दहशत फैलाने की नीयत से दी गई थी।

बाइक चलाने को लेकर हुआ था विवाद

पूरा विवाद स्टेशन परिसर में बाइक चलाने को लेकर शुरू हुआ। चार-पांच दिन पहले कुछ युवक लालगंज पकड़ी स्टेशन के पास तेज रफ्तार में बाइक चला रहे थे। रेलवे नियमों का हवाला देते हुए स्टेशन मास्टर ने उन्हें रोका। जब युवकों ने बहस की, तो अधिकारी अपना आपा खो बैठे और युवकों को डराने के लिए मुन्ना शुक्ला के नाम का सहारा लिया।

कौन हैं मुन्ना शुक्ला?

वैशाली और आसपास के इलाकों में, पूर्व विधायक और बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला अपने राजनीतिक प्रभाव, आपराधिक इतिहास और स्थानीय दबदबे के लिए जाने जाते हैं। मुन्ना शुक्ला फिलहाल जेल में बंद हैं।

Share This Article