Bihar: लालू यादव को “भारत रत्न” देने की मांग तेज, आरजेडी ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है। हाल ही में जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न से नवाजे जाने की मांग की थी। जिसके बाद राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव के लिए ‘भारत रत्न’ की मांग हो रही है। इस बीच पटना में आरजेडी कार्यालय के बाहर लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न देने की मांग को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं।

लालू यादव ‘गरीबों का मसीहा’

आरजेडी कार्यालय के बाहर जो पोस्टर लगाए गए हैं, उनपर लालू यादव को ‘गरीबों का मसीहा’ बताया गया है। इन पोस्टर्स पर लालू यादव और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगी है। इसके साथ पोस्टर्स पर लिखा है, ‘गरीबों के मसीहा हमारे भगवान। भारत सरकार से अपने आदरणीय नेता के लिए एक मांग। लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।’

किसने लगाए पोस्टर?

बताया जा रहा है कि ये पोस्टर आरजेडी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश सचिव राजेंद्र रजक द्वारा लगाए गए हैं। उन्होंने इसे लालू यादव के सामाजिक योगदान को सम्मान देने की मांग बताया है। राजेंद्र रजक का कहना है कि लालू यादव ने हमेशा कमजोर वर्गों के हक की लड़ाई लड़ी। उन्होंने सत्ता में रहते हुए सामाजिक बराबरी को प्राथमिकता दी। इसी वजह से उन्हें भारत रत्न जैसे सम्मान का हकदार माना जाना चाहिए।

नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की हुई थी मांग

यह मांग ऐसे समय में आई है जब हाल ही में जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग उठाकर सियासी हलचल तेज कर दी थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले को लेकर पत्र तक लिख दिया था। हालांकि जदयू ने बाद में इसे त्यागी की व्यक्तिगत राय बताया था, लेकिन अब आरजेडी की इस पोस्टरबाजी ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।

Share This Article