Bihar: बिहार विधानसभा का बजट सत्र 2 फरवरी से, 25 दिन के सत्र में होंगी कुल 19 बैठकें

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार विधानसभा का बजट सत्र दो फरवरी से शुरू होगा। 27 फरवरी तक चलने वाले इस सत्र के दौरान कुल 19 बैठकें प्रस्तावित हैं। सत्र के दौरान राज्य सरकार वर्ष 2026-27 का वार्षिक बजट तीन फरवरी को सदन में पेश करेगी, जबकि वर्ष 2025-26 का तृतीय अनुपूरक बजट नौ फरवरी को प्रस्तुत किया जाएगा। संसदीय कार्य विभाग ने बजट सत्र के कार्यक्रम को लेकर औपचारिक आदेश जारी कर दिया है।

पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट होगा पेश

बिहार विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। सत्र के पहले ही दिन बिहार सरकार आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत करेगी। आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में राज्य की आर्थिक हालत, विकास दर, राज्य के राजस्व और व्यय से जुड़ी खास जानकारियां शामिल की जाती हैं।

तीन फरवरी को पेश होगा बजट

बजट सत्र के दूसरे दिन तीन फरवरी को नीतीश सरकार वित्तीय वर्ष 2026-27 का बजट प्रस्तुत करेगी। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। पांच फरवरी को राज्य सरकार राज्यपाल के अभिभाषण पर पेश किए गए सुझावों और सवालों पर उत्तर देगी। छह फरवरी को वर्ष 2026-27 के बजट में निहित आय-व्यय पर चर्चा होगी।

नौ फरवरी अनुपूरक बजट होगा प्रस्तुत

नौ फरवरी को सरकार की आय-व्यय पर चर्चा होगी। नीतीश सरकार इसी दिन वर्ष 2025-26 का तीसरा अनुपूरक बजट भी प्रस्तुत करेगी। सदन में 10 फरवरी को आय-व्यय की अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद वोटिंग कराई जाएगी। इसके बाद 11 फरवरी को तीसरे अनुपूरक बजट पर चर्चा में सरकार जवाब देगी

बजट की संभावित प्राथमिकताएं

आगामी बजट में सरकार का मुख्य फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे पर रह सकता है। इसके साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने और महिलाओं से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं के लिए विशेष बजटीय प्रावधान की उम्मीद है। ग्रामीण क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे और सामाजिक कल्याण की योजनाओं पर भी सरकार अतिरिक्त जोर दे सकती है।

Share This Article