पटना के शंभु गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा बेहोशी की हालत में मिली थी। उसे तुरंत पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। घटना के चार दिन बाद जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, तो मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया। रिपोर्ट में गैंगरेप की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही युवती को अचेत या नियंत्रित करने के लिए दवा या इंजेक्शन दिए जाने की संभावना भी सामने आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है, जिसने अपनी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस मुख्यालय और सरकार गंभीर
आईजी जितेंद्र राणा की अगुवाई में बनी एसआईटी शनिवार को पहले दिन दलबल के साथ शंभू गर्ल्स हॉस्टल पहुंची। यहां उन्होंने हर बिंदुओं पर छानबीन की। उनके साथ पटना पूर्वी एसपी भी मौजूद थे। इस पूरे मामले में जांच के लिए पहुंचे एक अधिकारी ने मीडिया से कहा कि एसआईटी के द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया है। जो भी जांच के बिंदु हैं उस पर जांच की जा रही है। बाकी जो अभी तक जांच हुई है उसकी समीक्षा की जाएगी। जांच अधिकारी ने कहा कि पुलिस मुख्यालय और सरकार के द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया है। एसआईटी का प्रयास है कि जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन हो।
हॉस्टल संचालक की भूमिका पर सवाल
इधर, पुलिस ने साक्ष्य से छेड़छाड़ की आशंका के चलते हॉस्टल मालिक मनीष रंजन को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसियों की नजर शंभू गर्ल्स हॉस्टल पर है। जो अब जांच का केंद्र बन चुका है। यही वजह है कि पुलिस ने साक्ष्य से छेड़छाड़ की आशंका के चलते हॉस्टल मालिक मनीष रंजन को गिरफ्तार किया है। सवाल यह है कि जिस हॉस्टल में छात्राएं पढ़ाई और सुरक्षा की उम्मीद लेकर रहती हैं, वहां निगरानी और प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाने वाले लोग आखिर क्या भूमिका निभा रहे थे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बदली पुलिस की शुरुआती थ्योरी
दरअसल, पुलिस की शुरुआती थ्योरी और बाद में सामने आए तथ्यों के बीच विरोधाभास ने जांच एजेंसियों को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है। पहले पटना पुलिस ने परिजनों के आरोपों को नकारते हुए छात्रा को नींद की गोलियों की आदी बताया था। कहा गया था कि छात्रा की गूगल सर्च हिस्ट्री में नींद की दवाओं के बारे में जानकारी मिली थी। स्वयं पटना एसएसपी ने भी दुष्कर्म की आशंका से इनकार किया था। हालांकि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन हिंसा के संकेत मिलने के बाद पुलिस के इन बयानों पर गंभीर प्रश्न खड़े हो गए हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार छात्रा के शरीर पर दरिंदगी के स्पष्ट निशान मिले हैं। शरीर पर कई जगह खरोंच के निशान पाए गए हैं। कंधे के नीचे जख्म हैं। पीठ पर नीले पड़ने के निशान मिले हैं। इन सभी तथ्यों ने मामले को और गंभीर बना दिया है। अब रिपोर्ट एम्स भेजी गई है, जहां से और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

