Bihar: दरभंगा में कथावाचक श्रवण दास गिरफ्तार, महिला के यौन शोषण और अबॉर्शन का है आरोप

Neelam
By Neelam
2 Min Read

दरभंगा जिले में चर्चित कथावाचक श्रवण दास जी महाराज को गिरफ्तार कर लिया गया है। महाराज पर एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर एक साल तक यौन शोषण करने और फिर जबरन गर्भपात कराने का संगीन आरोप लगा है।

महिला थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, आरोप है कि कथावाचक श्रवण दास जी महाराज ने एक महिला को शादी का प्रलोभन देकर करीब एक वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान महिला के गर्भवती होने पर गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया गया है।

कथावाचक की शादी का वीडियो वायरल

इस मामले में सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब सोशल मीडिया पर आरोपी कथावाचक और पीड़िता की शादी का एक वीडियो वायरल होने लगा। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि आरोपी श्रवण दास जी महाराज ने बाद में इस शादी को पूरी तरह से झूठ करार दिया और महिला को पत्नी के रूप में स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

मामले को शांत करने के लिए बंद कमरे में रचाई शादी

आरोप है कि कथावाचक ने दबाव बनाकर उसका गर्भपात करवा दिया। इसके बाद मामले को शांत करने के लिए एक बंद कमरे में शादी रचाई गई। महिला का आरोप है कि शादी का वीडियो सामने आने के कुछ समय बाद ही कथावाचक श्रवण दास अपने वादे से पूरी तरह मुकर गए। उन्होंने इस शादी को झूठा करार दिया और महिला को साथ रखने से स्पष्ट इनकार कर दिया। खुद को ठगा हुआ महसूस कर पीड़िता ने कानून का दरवाजा खटखटाया।

Share This Article