पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहकर NEET परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत और कथित रेप की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) को एक अहम सुराग मिला है। जांच में पता चला है कि छात्रा ने पटना लौटने से पहले जहानाबाद से एंटी-डिप्रेसेंट दवाएं खरीदी थीं।

पटना के मुन्नाचक स्थित शंभू गर्ल्स हॉस्टल में नीट छात्रा की मौत और उससे जुड़ी कथित दरिंदगी की गुत्थी सुलझाने के लिए एसआईटी दिन-रात जुटी हुई है। जांच के दौरान एसआईटी ने दवाओं के खाली स्ट्रिप्स के बैच नंबर के जरिए जहानाबाद के उस दुकान का पता लगा लिया है, जहां से छात्रा ने दवाएं खरीदी थीं। तफ्तीश में ये बात सामने आई है कि छात्रा गंभीर मानसिक तनाव (डिप्रेशन) से गुजर रही थी और इसी के चलते वो भारी मात्रा में दवाएं ले रही थी।
6 पत्ता एंटी-डिप्रेशन की गोली खरीदी
दरअसल, एसआईटी को छात्रा के कमरे से दवाओं के कुछ खाली स्ट्रिप मिले थे। इन स्ट्रिप्स के बैच नंबर की जब गहनता से जांच की गई, तो सुराग जहानाबाद की एक दवा दुकान तक पहुंचा। एसआईटी की टीम ने जब उस दुकानदार से पूछताछ की, तो उसने पुष्टि की कि मृतक छात्रा ने 26 दिसंबर को वहां से एंटी-डिप्रेशन (अवसाद कम करने वाली) की 6 स्ट्रिप खरीदी थी। छात्रा 5 जनवरी को इन दवाओं के साथ वापस पटना लौटी थी। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वह किसी डॉक्टर के परामर्श पर ये दवाएं ले रही थी या खुद से।
परिवार वालों से पांच घंटे तक पूछताछ
बता दें कि छात्रा की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए आसआईटी ने जहानाबाद में डेरा डाला हुआ है।बुधवार को एसआईटी की दो अलग-अलग टीमें छात्रा के गांव पहुंचीं थी। एक टीम ने छात्रा के पिता और गांव वालों से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान मखदूमपुर के एक ड्राइवर को भी पूछताछ के लिए उठा कर जहानाबाद लाया गया था, लेकिन जरूरी पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गांव आते-जाते समय छात्रा किसके संपर्क में थी।
परिजनों से दोबारा होगी पूछताछ
वहीं, टीम परिजनों से दोबारा पूछताछ करेगी। साथ ही उन लोगों और दोस्तों से भी बात करेगी जिनसे छात्रा पिछले कुछ दिनों में मिली थी। इस मामले में रेप के आरोपों और संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बीच, ये दवाएं और छात्रा की मानसिक स्थिति इस केस की दिशा बदल सकती हैं। पुलिस AIIMS की रिपोर्ट और विसरा जांच का भी इंतजार कर रही है।

