बिहार में बेटियों की सुरक्षा पर सियासत जारी है। लड़कियों के खिलाफ आपराधिक मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीधे सवाल पूछते हुए सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्रशासनिक उदासीनता के कारण बहन-बेटियां असुरक्षित
रोहिणी आचार्या ने लिखा कि यह बेहद शर्मनाक है कि कानून के राज के तमाम दावों के बावजूद बिहार में बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की संवेदनहीनता और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक उदासीनता के कारण प्रदेश बहन-बेटियों के लिए असुरक्षित होता जा रहा है।
सरकार पर संवेदनहीनता का लगाया आरोप
लालू की बेटी ने आगे लिखा कि दुःखद सच्चाई ये है कि सरकार की संवेदनहीनता, महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकारी-प्रशासनिक उदासीनता और नाकामी की वजह से बहन-बेटियों के लिए बिहार तनिक भी सुरक्षित नहीं रह गया है। हैरानी की बात है कि पूरे प्रदेश में लगभग रोज बहन-बेटियों के साथ अत्याचार-दुराचार-यौनाचार हो रहा है, फिर भी सरकार गहरी नींद में सोई हुई है।
रोहिणी आचार्या ने उठाया ये सवाल
मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए रोहिणी आचार्या ने सवाल उठाया कि आखिर आपके तमाम निर्देशों के बावजूद महिलाओं के खिलाफ हिंसक और यौन अपराध क्यों नहीं रुक पा रहे हैं। क्या बिहार में अपराधियों के बीच यह धारणा बन चुकी है कि वे अपराध करने के बाद भी आसानी से बच निकलेंगे?
दो दिल दहला देने वाली घटनाओं का जिक्र
रोहिणी आचार्य ने अपनी पोस्ट में दो दिल दहला देने वाली घटनाओं का जिक्र किया है। एक मामला सारण जिले का है, जहां एक नाबालिग के गले पर चाकू रखकर तीन युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था की पोल खोलती है, बल्कि समाज में बेटियों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता भी पैदा करती है। दूसरी घटना राजधानी पटना की है, जहां एक युवती को जिंदा जलाने की खबर सामने आई है। यह मामला यह बताता है कि अपराध अब सिर्फ दूर-दराज के इलाकों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि राजधानी तक में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।

