पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहकर NEET की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा की संदिग्ध मौत और रेप के मामले में बिहार की राजनीति पूरी तरह से गर्म है। पटना हॉस्टल कांड में एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद छात्रा से यौन उत्पीड़न की आशंका पुष्ट हुई है। इसके बाद रविवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने हत्या की जांच कर रहे सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ एक हाई-लेवल मीटिंग की और पुलिस को खुली छूट देते हुए कहा कि जो भी दोषी है, उसे बिना देरी के गिरफ्तार करें।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि “NEET छात्रा के साथ जो कुछ हुआ, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। सरकार इसे हल्के में लेने के मूड में बिल्कुल नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच में किसी भी तरह का दबाव नहीं डाला जा रहा है और पुलिस को पूरी तरह स्वतंत्र रखा गया है, ताकि वह निष्पक्ष होकर सच्चाई तक पहुंच सके।”
मामले से जुड़ी हर पहलू पर सरकार का ध्यान-सम्राट चौधरी
गृह मंत्री ने कहा, “सरकार का ध्यान हर उस बात पर है, जो इस मामले से जुड़ी है। पुलिस को निर्देश है कि वह बिना किसी डर और दबाव के अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करे।”
पुलिस को फ्री हैंड
गृह मंत्री ने यह भी साफ किया कि “वे कभी भी पुलिस के काम में हस्तक्षेप नहीं करते। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना और अपराधियों पर कार्रवाई करना पुलिस का काम है और इस मामले में पुलिस को फ्री हैंड दिया गया है।”
दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाना चाहिए- सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि “जो लोग बच्चियों के साथ इस तरह के घिनौने अपराध करते हैं, वे कायर होते हैं और ऐसे लोगों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाना चाहिए। जो दोषी है, उसको माला पहनाने का काम हम नहीं करेगे, हम उसको माला चढ़ाने का काम करेंगे।”

