Bihar: रवि किशन पर भड़के खेसारी लाल यादव, बोले- आप बाप मत बनिए

Neelam
By Neelam
3 Min Read

भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गजों के बीच ठनी हुई हुई है। भोजपुरी इंडस्ट्री के सिंगर और एक्टर बॉलीवुड से लेकर राजनीति के क्षेत्र में भी अपना जलवा बिखेरा है। इस इंडस्ट्री के टॉप के सितारों में पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, रवि किशन और मनोज तिवारी जैसे एक्टर्स ने राजनीति में भी खास पहचान बनाई है। रवि किशन, मनोज तिवारी और पवन सिंह बीजेपी से जुड़े हैं। वहीं, खेसारी लाल यादव ने आरजेडी के टिकट लड़ा था, लेकिन जीत नहीं सके थे।

लंबे वक्त से खेसारी लाल यादव की बाकी सितारों से अनबन खबरें आती रही हैं। खास कर रवि किशन के साथ खेसारी लाल यादव की तनातनी जारी है। इस बीच भोजपुरी गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में खेसारी लाल यादव बीजेपी नेता रवि किशन पर भड़ास निकालते नजर आ रहे हैं।

आप बाप मत बनिए-खेसारी लाल

वीडियो में खेसारी लाल यादव कहते हैं, “एक बहुत बड़े आर्टिस्ट हैं… बड़े भाई जिनका नाम रवि किशन जी है। वो कहते हैं कि पहले यहां (पैर की ओर इशारा करते हुए) छूता था…  अब यहां छूता है… बाद का नहीं पता… शुक्र मनाइए कि आपका सम्मान करने वाला आपका भाई है। यहां तो आजकल बेटा अपने बाप का पैर नहीं छूता है और मुझे पैदा करने वाले का नाम श्री मंगरू यादव है, तो आप बाप मत बनिए। मानता हूं इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरे बाप हो गए।”

क्या कहा था रवि किशन ने ?

दरअसल गोरखपुर महोत्सव में सांसद रवि किशन ने पवन सिंह के साथ एक शो में कहा कि ‘तनी पिक्चर चल जाला, तनी गाना चल जाला त लोग टेढ़ा चले लागेला। पहले दोनों पैर छूता था, फिर एक पैर छूने लगा, फिर कोहनी तक आ गया। बाद का हम नहीं बोलेंगे।’ रवि किशन के इतना कहते ही स्टेज पर मौजूद पवन सिंह ठठाकर हंस पड़े।

पहले भी रही है भोजपुरी स्टारों में खुन्नस

ये कोई पहली बार नहीं है जब भोजपुरी स्टारों में खुन्नस नजर आई हो। इससे पहले खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह की भी नशे वाली एक्टिंग कर दी थी। 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी खेसारी लाल यादव के कुछ सियासी बयानों पर रवि किशन ने तीखा हमला किया था।

Share This Article