जमशेदपुर : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार द्वारा स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ बच्चे को लेकर आज प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुसाबनी सीमा कुमारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नन्द किशोर तिवारी द्वारा सयुक्त रूप से हरी झंडी दिखकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया। रथ बीआसी भवन से शुरू हुई और विभिन्न पंचायतो के टोलों का भ्रमण किया गया और विद्यालय को स्वच्छ करने की अपील की गई। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि जिस स्थान पर शिक्षा का वास होता है उस स्थान को हमेशा साफ-सफाई रखनी चाहिए।

