मिरर मीडिया धनबाद : प्रिंस खान का हर धमकी भरा वीडियो पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण तो है ही पर बेखौफ़ अंदाज़ पुलिस को ठेंगा दिखाना कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा। अपराधियों का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि अब उनको पुलिस का भी डर नहीं रहा हैं।
आपको बता दें कि बीसीसीएल, रेलवे, नगर निगम के ठेकेदार समेत अन्य व्यवसायियों को प्रिंस खान का रंगदारी एवं जान मारने की धमकी भरा वीडियो के बाद एसएसपी संजीव कुमार ने इसको लेकर बयान दिया था कि प्रिंस खान को रोटी पर आफत आ चुकी है। उसके गैंग्स के सभी गुर्गों को सलाखों के पीछे भेज चुके हैं। इसलिए वह हतोत्साहित होकर यह वीडियो बनाया है। वीडियो में दिखने वाला गन भी टॉय गन है। वह दो चार हजार रुपए के लिए ऐसा कर रहा है। इसलिए मीडिया के माध्यम से वह व्यवसायियों के बीच दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा है।

वहीं धनबाद एसएसपी के इस बयान के बाद प्रिंस खान ने जवाब के तौर पर फिर एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है। इस वीडियो में पहले वो आराम से हुक्का पीते नजर आ रहा है और फिर बाद में लड़की के साथ पुल खेल रहा है और एक लिखा हुआ नोट के माध्यम से बता रहा है कि एसएसपी देख लो मेरी रोटी पर आफत है और हम पुल खेल कर टाइम पास कर रहे हैं। एसएसपी सर अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिए बचकाना बयान दे रहे हैं। मेरे आदमी को वो क्या जेल भेजेंगे। वो तो निर्दोष को जेल भेज रहे हैं। कुछ भी हो पर ये बेधड़क पुलिस प्रशासन को जरूर चुनौती दे रहा है।