2 हफ्ते बाद धनबाद लौटे डॉक्टर समीर कुमार, एसएसपी का जताया आभार
मिरर मीडिया धनबाद : करीब दो सप्ताह से धनबाद से बाहर रहें सुयांश क्लिनिक के डॉक्टर समीर अब वापस अपने क्लिनिक में लौट आएं हैं। वहीं विगत दिनों उनके साथ हुई परेशानियों को लेकर जब हमारी मिरर मीडिया की टीम ने जानना चाहा तो उन्होंने धनबाद लौट आने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए धनबाद की पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्ति किया है। हालांकि ये भी बताया कि वो अपने निजी कार्य से ही धनबाद के बाहर गए थे।
इसके इतर सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा की पहले भी सुरक्षाकर्मी दिये गए थे और अब भी दिये जाएंगे। पर जिस तरह से पुलिस प्रशासन ने जो इस दौरान कार्यवाई की है वो धनबाद पुलिस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और मैं इससे संतुष्ट हूँ। हालांकि डॉक्टर समीर के आने से क्लिनिक में कार्य कर रहें स्वास्थ्य कर्मी सहित आने जाने वाले मरीज भी काफी ख़ुश दिखे।

