Homeराज्यबिहारअग्‍न‍िपथ योजना को लेकर जला बिहार : कई ट्रेनों को किया आग...

अग्‍न‍िपथ योजना को लेकर जला बिहार : कई ट्रेनों को किया आग के हवाले, कई में की गई तोड़फोड़

मिरर मीडिया : केंद्र सरकार की अग्‍न‍िपथ योजना के तहत होने वाले भर्ती अग्निवीर का बिहार में भयंकर विरोध हो रहा है। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की विरोध में बिहार में प्रदर्शन उग्र होने लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने छपरा, कैमूर और गोपालगंज में अब तक 5 ट्रेनों को फूंक दिया है। अकेले छपरा में ही 3 ट्रेनों में आग लगाई गई है। 12 ट्रेनों में तोड़फोड़ की गई है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular