साकची टायर शॉप व कार स्पा में छापेमारी, दुकानों को नोटिस
1 min read
जमशेदपुर : साकची मार्केट में टायर शॉप मनका टायर शॉपी व कार स्पा में आज छापेमारी की गई। शॉप में ना ही फायर extinguisher लगा है और न ही शॉप का ट्रेड लाइसेंस है, किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना होने पर सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी तरह का इंतजाम नहीं है। बीते दिनों डिमना रोड में टायर गोदाम में हुए हादसे को मद्देनजर रखते हुए उपायुक्त द्वारा दिए निर्देश के तहत इस तरह की छापेमारी की गई है। उक्त दुकान में फायर extinguisher तथा ट्रेड लाइसेंस नही होने के कारण अक्षेस द्वारा उन्हें नोटिस भी किया गया है। इस छापेमारी में उड़नदस्ता दल के नोडल सोनल सिंह चौहान, नगर प्रबंधक, ट्रेड लाइसेंस के नोडल प्रभारी अनय राज, नगर प्रबंधक व उड़नदस्ता दल शामिल थे।
Share this news with your family and friends...