जमशेदपुर : जुगसलाई स्थित शिव घाट के पास एक शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। घाट के पास काफी भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। स्थानीय लोगों ने ही शव मिलने की सूचना पुलिस को दी थी। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष के करीब बताई जा रही है। उसके चेहरे पर चोट के भी निशान पाए गए है।आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को वहां फेक दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जुगसलाई शिव घाट के पास शव बरामद, इलाके में सनसनी, हत्या की आशंका
