मिरर मीडिया : रांची के प्रेस क्लब में झारखंड दिव्य महाकुंभ के आयोजन को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजित किया गया इस प्रेस वार्ता में स्वामी परमानंद गिरी ने बताया गया कि महाकुंभ का आयोजन वर्ष 2023 के 13 फरवरी से 19 फरवरी माह में होने वाला है। इस महाकुंभ में झारखंड के 24 जिलों के लोगों को संगठित करके झारखंड के मूल संस्कृति के पुनरुत्थान को लेकर कार्य किया जाएगा।
इस अनुष्ठान को 4 खंड में बांटा गया है पहले खंड में 108 कुंड का दिव्य महायज्ञ दूसरे खंड में आदिवासी पिछड़े वर्ग और गरीब तबके के लोगों की बेटियों का सामूहिक विवाह, तीसरे खंड में सनातन जगत के सभी साधु संतों को एक मंच पर आगमन करवाना होगा।