Homeराज्यJamshedpur Newsजेएनएसी के नए विशेष पदाधिकारी ने ग्रहण किया पदभार, कहा-सरकारी योजनाओं को...

जेएनएसी के नए विशेष पदाधिकारी ने ग्रहण किया पदभार, कहा-सरकारी योजनाओं को लागू करना व शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना ही प्राथमिकता

जमशेदपुर : जेएनएसी के नए विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने सोमवार शाम पदभार संभाला। कार्यालय पदाधिकारियों, कर्मियों, संवेदकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के समक्ष कार्यालय सभागार में नि‍वर्तमान विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने नये विशेष पदाधिकारी संजय कुमार को विधिवत रूप से पदभार सौंपा। पदभार संभालने के बाद संजय कुमार ने कहा क‍ि अक्षेस क्षेत्र में केंद्र व राज्य प्रायोजित सरकारी योजनाओं को लागू करना व शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी।

वहीं कृष्ण कुमार ने शहरवासियों को दिए गए स्नेह और सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और नए विशेष पदाधिकारी को भी सहयोग देने के साथ सुभकामनाएं दी। निवर्तमान विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने नए पद ग्रहण किए विशेष पदाधिकारी संजय कुमार को पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया। वहीं कृष्ण कुमार को कार्यालय कर्मी, संवेदक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शॉल, पुष्प गुच्छ भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

Most Popular