12वीं के बाद सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भविष्य संवारने के लिए बेलगड़िया के छात्रों ने लिया एचसीएल टेक बी अभियान में हिस्सा

मिरर मीडिया : झरिया विहार कॉलोनी बेलगड़िया टाउनशिप में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए), रोजगार कार्यालय तथा एचसीएल टेक बी के संयुक्त प्रयास से 12वीं के बाद एचसीएल में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए अपर मिडिल स्कूल छाताटांड में आयोजित चयन अभियान में 38 छात्रों ने हिस्सा लिया।

स्क्रीनिंग के पहले दौर में 10 योग्य छात्र मोबाइल आधारित ऑनलाइन परीक्षाओं के अगले दौर में शामिल हुए। योग्यता के बाद चयनित छात्रों को प्रवेश स्तर की आईटी नौकरियों के लिए 12 महीने के प्रशिक्षण से गुजरना होगा। यह प्रशिक्षण 6 महीने के लिए ऑनलाइन तथा 6 महीने एचसीएल आईटी सिटी लखनऊ में आयोजित किया जाएगा।

12वीं कक्षा के तुरंत बाद टेक्निकल जॉब शुरू करने के लिए एचसीएल टेक बी ने यह कार्यक्रम शुरू किया है। टेक्नोलॉजी में कैरियर बनाने की चाह रखने वाले छात्र इसमें हिस्सा ले सकते हैं। छात्रों को 6 से 12 महीने की ट्रेनिंग एवं इंटर्नशिप दी जाती है। इंटर्नशिप के दौरान उनको ₹10000 छात्रवृत्ति भी मिलती है। ट्रेनिंग पुरी होने के बाद बच्चों को एचसीएल में फुल टाइम नौकरी मिल सकती है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता

Latest Articles