Homeराज्यJamshedpur Newsजांच अभियान के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बंगाल का कुख्यात...

जांच अभियान के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बंगाल का कुख्यात अपराधी गम्हरिया से गिरफ्तार

जमशेदपुर : मंंगलवार को जांच अभियान चलाने के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है। गम्हरिया पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कुख्यात अपराधी को एक लोडेड रिवालवर और एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुरुलिया पुलिस कई दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी। अपराधी शेख अब्दुल मलिक उर्फ हाथी पुरुलिया जिले के झालदा का रहने वाला है। उसके खिलाफ झालदा और आसपास के थानों में 9 मामले दर्ज है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि सुबह छह बजे एसआई रितेश कुमार और एसआई चंदन कुमार विजय श्री कंपनी के पास जांच अभियान चला रहे थे। इसी दौरान बाइक संख्या JH09W 4603 पर सवार होकर एक व्यक्ति आया। उसे रोककर जब बाइक से संबंधित कागजात की मांग की गई तो वह कागजात प्रस्तुत नही कर पाया जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके कमर से एक लोडेड रिवाल्‍वर बरामद किया गया। बाइक की सीट के नीचे से भी हथियार बरामद किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अब्दुल मलिक उर्फ हाथी बताया। फिलहाल पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Most Popular