Homeराज्यJamshedpur Newsभारी वाहनों के अवैध पार्किंग को लेकर प्रशासन सख्त, पकड़े जाने पर...

भारी वाहनों के अवैध पार्किंग को लेकर प्रशासन सख्त, पकड़े जाने पर सीज होगी गाड़ी, लगेगा जुर्माना, नो पार्किंग में खड़े 4 वाहन ब्लैकलिस्ट


जमशेदपुर : सड़कों पर अनाधिकृत पार्किंग करने वाले भारी वाहनों के विरूद्ध जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन द्वारा जांच अभियान चलाया गया। डिमना चौक के आसपास नेशनल हाईवे में व मरीन ड्राइव रोड में चलाये गए इस जांच अभियान में 42 वाहनों की जांच की गई। डिमना चौक में हाईवे किनारे अनाधिकृत रूप से पार्किंग किए हुए पकड़े जाने पर चार भारी वाहनों को ब्लैकलिस्ट किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में से एक सड़कों पर भारी वाहनों की अवैध पार्किंग भी होती है। उन्होने कहा कि भारी वाहन हो या अन्य सभी वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही गाड़ी रोकें ताकि उनकी गलती से किसी दूसरे को जानमाल की क्षति नहीं हो। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा सभी भारी वाहन संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वह हाईवे में काली मंदिर, पारडीह से बालिगुमा तक अवैध पार्किंग बिल्कुल नहीं करेंगे, अन्यथा पकड़े जाने पर वाहनों को सीज किया जाएगा तथा जुर्माना भी वसूला जाएगा।

Share This News

Most Popular

RELATED ARTICLES