मिरर मीडिया : जल्द ही बिहार से आपको उड़ान भरने में आपको ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे। बता दें कि राज्य सरकार ने गया हवाईअड्डे पर एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) पर वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) को 29 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दिया है यानी अब गया हवाई अड्डे पर एटीएफ की बिक्री पर केवल 4 फीसदी का वैट लगेगा। इससे विमान ईंधन की कीमत में गिरावट आएगी और साथ ही विमानों के किराए में भी कटौती देखने को मिल सकती है।
बता दें कि वैट केवल बिहार में ही अधिक नहीं था, बल्कि गुजरात में 30 फीसदी, तमिलनाडु में बिहार की ही तरह 29 फीसदी, कर्नाटक में 28 फीसदी और इनके अलावा करीब 12 राज्यों में ये 20 फीसदी से अधिक था। हालांकि, उसके बाद कई राज्यों ने इसमें कटौती कर दी थी।
गौरतलब है कि एटीएफ पर केवल राज्य ही नहीं केंद्र सरकार भी एक्साइज ड्यूटी लगाती है। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि पेट्रोल-डीजल की ही तरह एटीएफ भी जीएसटी के दायरे से बाहर है और पिछले काफी समय से इसे जीएसटी के तहत लाने की मांग की जा रही है।