मिरर मीडिया : धरना प्रदर्शन को देखते हुए आद्र रेल मंडल ने ट्रेनों के आवागमन में आंशिक रूप से बदलाव किया है। आपको बता दें कि कूस्तौर स्टेशन पर धरना प्रदर्शन के मद्देनज़र धनबाद रेल मंडल से प्रस्थान करने एवं गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। जिसके अनुसार
रद्द ट्रेनें-यात्रा प्रारंभ 21.09.22
1. 18019 झारग्राम-धनबाद मेमू एक्सप्रेस
2. 13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस
3. 18116 चक्रधरपुर-नेसुचबो गोमो एक्सप्रेस ।
मार्ग परिवर्तन-यात्रा प्रारंभ 20.09.22
1. 12820 आनंद विहार- भुवनेश्वर एक्सप्रेस भाया नेसुचबो गोमो- भोजुडीह- Adra होकर
2. 12801 पुरी- नई दिल्ली एक्सप्रेस भाया मिदनापुर-Adra- नेसुचबो गोमो होकर ।