Homeराज्यJamshedpur Newsअतिक्रमण हटाने सड़क पर उतरी उपायुक्त, मानगो से पारडीह तक 3 घंटे...

अतिक्रमण हटाने सड़क पर उतरी उपायुक्त, मानगो से पारडीह तक 3 घंटे चला अभियान, जबरदस्त कार्रवाई

जमशेदपुर : मानगो नगर निगम क्षेत्रांतर्गत सड़कों का अतिक्रमण, पार्किंग, सड़क व नालियों की साफ-सफाई, सुगम यातायात व्यवस्था, झूलते बिजली के तार, अवैध होर्डिंग का जायजा लेने के उद्देश्य से जिला उपायुक्त विजया जाधव सड़कों पर उतरी। इस दौरान जिला उपायुक्त ने करीब 3 घंटे तक पदाधिकारियों के साथ पैदल मार्च करते हुए मानगो नगर निगम कार्यालय से मानगो चौक, आजादनगर रोड, मानगो चौक से डिमना रोड के दरभंगा डेयरी के आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण व अवैध होर्डिंग का जायजा लिया।

मानगो चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा वाली बिल्डिंग तथा आसपास के अन्य बिल्डिंग में लगे अवैध होर्डिंग को लेकर उन्होने मौके पर भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को बुलाकर जर्जर भवनों की जांच करने तथा दो दिनों केJI अंदर अवैध होर्डिंग हटाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जुस्को महाप्रबंधक को सड़क किनारे लगे पेड़ के टहनियों की छंटाई तथा कार्यपालक अभियंता विद्युत को झुलते बिजली के तार को दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया। मानगो चौक में आजादनगर थाना की ओर जाने वाले रोड में अतिक्रमण कर लगाए गए खाद्य सामग्री के दुकानों को हटाया गया। वहीं संभावित दुर्घटनाओं के मद्देनजर आजादनगर जाने वाले रोड में लगे लोहे की रेलिंग को भी दुरूस्त करने का निर्देश जुस्को महाप्रबंधक को दिया गया।

पारडीह रोड से मानगो चौक के बाद जिला उपायुक्त ने मानगो चौक से डिमना रोड जाने वाली सड़क में अतिक्रमण तथा डिवाइडर के बीच लगे दुकानों से बाधित हो रही यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर कई दुकानों के सामने जमा कचरे के अंबार को दुकानदारों से ही हटवाया गया तथा जुर्माना राशि की वसूली की गई। नगर निगम पदाधिकारी को सड़क किनारे पेबर ब्लॉक बिछाने, साफ-सफाई, ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव तथा सड़क किनारे जगह-जगह लोहे की बड़ी डस्टबिन रखवाने का निर्देश दिया गया।

शिव शंकर दुर्गा पूजा समिति द्वारा सड़क पर लगाये गए मंच को बाउंड्री के अंदर लगाने का निर्देश दिया गया। उसके बाद वापस जिला उपायुक्त द्वारा मानगो चौक से पारडीह रोड में बड़ा हनुमान मंदिर, गांधी मैदान के आगे तक अतिक्रमण का जायजा लिया गया। ‘एडिक्शन फिटनेस जिम’ के बाहर बेतरतीब सड़क पर खड़ी करीब 15 दोपहिया वाहन मालिकों को ऑनलाइन जुर्माना किया गया, वहीं इस पूरे अभियान के दौरान 30 से ज्यादा वाहनों से अवैध पार्किंग को लेकर जुर्माना वसूला गया।

गुलशन-ए-इरान तथा उसके आसपास जूस के दुकान जिनका काउंटर अतिक्रमण कर बाहर लगा पाया गया, उन्हें दोबारा ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी गई तथा एक्सटेंशन को भी तत्काल हटाने का निर्देश दिया गया।

इस अभियान के दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, एम.एन.ए.सी के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव, पुलिस उपाधीक्षक यातायात कमल किशोर, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल मानगो के कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार, आर.सी.डी के सहायक अभियंता तथा जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा मौजूद रहे।

Most Popular