HomeUncategorizedइरफान अंसारी सहित कांग्रेस के तीन विधायकों को समन भेजगी ED :...

इरफान अंसारी सहित कांग्रेस के तीन विधायकों को समन भेजगी ED : जनवरी के पहले सप्ताह में इन तीनो से हो सकती है पूछताछ

मिरर मीडिया : रांची-विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में ईडी कांग्रेस के तीन विधायकों को समन भेजगी। आपको बता दें कि अनूप सिंह के पूछताछ के बाद अब इरफान अंसारी, नमन विक्सल और राजेश कछप को समन दिया जाएगा। सूत्रों कि माने तो जनवरी के पहले सप्ताह में इन तीनो से पूछताछ हो सकती है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular