Homeधनबादधनबाद IIT ISM में MBA एवं MBA Business Analytics में दाखिला के...

धनबाद IIT ISM में MBA एवं MBA Business Analytics में दाखिला के लिए 31 जनवरी तक करें आवेदन

मिरर मीडिया : धनबाद का IIT ISM में एमबीए और एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन शुरू हो चूका है। आवेदन 31 जनवरी तक किया जा सकेगा। जबकि संस्थान के द्वारा जारी सूचना के अनुसार 17 से 19 मार्च और 25-26 मार्च को चयनित छात्रों का साक्षात्कार होगा। मई के प्रथम सप्ताह में प्रवेश का परिणाम जारी किया जाएगा। आइएसएम में छात्रों की रिपोर्टिंग एवं सेमेस्टर कार्यक्रम की सूचना बाद में जारी की जाएगी।

चयन प्रक्रिया व मानदंड की जानकारी के लिए
एमबीए और एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स की प्रवेश प्रक्रिया, चयन मानदंड और योग्यता से संबंधित विवरण के लिए आइआइटी आइएसएम ने कई मंच प्रदान किए हैं। इनमें ईमेल आईडी – entry_ms@iitism.ac.in, वेबसाइट- https://www.iitism.ac.in, प्रवेश पोर्टल लिंक – https://admission.iitism.ac.in/index.php/admission/mba, फेसबुक – DMS, IIT ISM Dhanbad, इंस्टाग्राम – @dms_iit_ism, लिंक्डइन – DMS, IIT ISM Dhanbad और ट्विटर – @DMS_IITDhanbad आदि शामिल है। यहां से छात्र प्रवेश के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

आवेदन शुल्क के अनुसार

सामान्य श्रेणी : 1600
ओबीएस-ईडब्ल्यूएस : 1600
एससी, एसटी एवं दिव्यांग : 800

👉🏻 योग्यता

एमबीए : 60 फीसद अंक या 6.0 सीजीपीए के साथ किसी भी विवि से स्नातक। एससी, एसटी एवं दिव्यांग छात्रों के लिए 55 फीसद या 5.5 सीजीपीए अनिवार्य।

एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स : 60 फीसद अंक या 6.0 सीजीपीए के साथ किसी भी विवि या संस्थान से बीटेक डिग्री। एससी, एसटी एवं दिव्यांग छात्रों के लिए 55 फीसद या 5.5 सीजीपीए अनिवार्य।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular