ECRKU की धनबाद शाखा ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

0
66

मिरर मीडिया : धनबाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद शाखा दो के हिल कॉलोनी स्थित शाखा कार्यालय में एक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ईसीआरकेयूके केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय उपस्थित रहें।

इस दौरान उपस्थित सभी ने फूल और हर्बल गुलाल से होली खेली। वहीं डीके पांडेय ने बताया कि होली एक आपसी भाईचारा और दोस्ती का एक ऐसा त्योहार है जो हर धर्म,संप्रदाय,जाति के बंधन की सीमा से परे जाकर लोगों को भाई-चारे का संदेश देता है।

डीके पांडेय ने फिर संगठन के बारे में बताया कि आने वाला दिन यूनियन का बहुत ही संघर्षशील रहेगा क्योंकि नई पेंशन योजना को हटाकर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की लड़ाई अब आर और पार के स्थिति में आ गया है।

आज का इस होली मिलन समारोह में ईसीआरकेयू के एनके खवास, सोमेन दत्ता, एके दा, अजय सिंह, टीके साहू,एसके महतो, विश्वजीत मुखर्जी, एस मंजेश्वरा राव प्रीदिप्ता कुमार सिन्हा, रीतलाल और प्रभाकर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here