जमशेदपुर : वीमेंस कॉलेज की छात्रा पिछले 4 दिनों से लापता है। उसका मोबाइल भी बंद है। उसके परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद थाने में एफआईआर कराया है। परिवार के लोगों का कहना है कि वह घर से यह कहकर निकली थी कि कॉलेज जा रही है उसके बाद से वह घर नहीं लौटी। खोजबीन के बाद परिवार के लोगों ने थाने में घटना की शिकायत की। बिष्टुपुर के कालीबाड़ी मंदिर के पास रहने वाली छात्रा के परिजनों का कहना है कि वह 31 अगस्त को घर से सुबह के समय निकली थी। देर शाम तक नहीं लौटने पर परिवार के लोगों ने खोज-बीन शुरू की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।