6 दिवसीय मुखिया सम्मेलन का तीसरा दिन, घाटशिला व धालभूमगढ़ के प्रमुख व मुखियागण के साथ आयोजित, योजनाओं की मिली जानकारी

Manju
By Manju
3 Min Read

जमशेदपुर : जिले की उपायुक्त विजया जाधव की विशेष पहल पर जिला स्तर पर आयोजित किए जा रहे प्रखंडवार मुखिया सम्मेलन के तीसरे दिन घाटशिला व धालभूमगढ़ के प्रमुख व मखियागण को जिले के विभागीय पदाधिकारियों ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। सम्मेलन-सह- उन्मुखीकरण कार्यक्रम में निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, एसओआर दीपू कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ. रजनीकांत मिश्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी राजेश पांडेय, जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी, श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर तथा मत्स्य, उद्यान, पशुपालन, शिक्षा, विद्युत, पेयजल एवं स्वच्छता, डीआरडीए समेत सभी प्रमुख विभागों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।

जागरूक जनप्रतिनिधि से विकास कार्यों को मिलेगी गति

निदेशक एनईपी ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधि योजनाओं को लेकर जितने जागरूक होंगे, विकास कार्यों को उतनी गति मिलेगी। उन्होने कहा कि आपके पंचायत क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य संचालित हो रहे हैं, उसकी जानकारी होनी चाहिए। अपने पंचायत का प्रोफाइल बनाकर रखें तथा स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, पीडीएस दुकान व अन्य सभी संस्था जिससे लोगों का हित जुड़ा हो उसके सही तरीके से क्रियान्यन में अपना सहयोग दें, किसी तरह की समस्या आपके संज्ञान में आए तो प्रखंड तथा जिले के पदाधिकारियों को सूचित करें। अनुमंडलवार मुखियागण का व्हाट्सएप ग्रूप बना है, अपनी समस्याओं को उसमें साझा करें, अधिकारी तत्काल आपकी समस्याओं व सुझावों का संज्ञान लेंगे।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय इस सम्मेलन सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्देश्य ही यही है कि योजनाओं को लेकर जो जानकारी का अभाव पंचायत जनप्रतिनिधियो में अगर है तो उसे दूर किया जाए। उन्होने विस्तार पूर्वक राशन कार्ड में नाम जोड़ने, हटाने, नया राशन कार्ड बनाने तथा विभागीय योजनाओं संबंधी अन्य जानकारी दी।

जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि ग्राउंड लेवल पर पंचायत जनप्रतिनिधि ही प्रशासन के आंख और कान होते हैं, सभी विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में आपकी काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में यह जरूरी है कि सिर्फ मूकदर्शक नहीं होते हुए सक्रिय भागीदारी दिखायें। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने में प्रशासन को आवश्यक सहयोग मिले।

प्रखंडवार आगामी कार्यक्रम

  1. दिनांक 07.06.2023 को मुसाबनी व डुमरिया
  2. दिनांक 09.06.2023 को बहरागोड़ा तथा
  3. दिनांक 12.06.2023 को चाकुलिया व गुड़ाबान्दा के सभी प्रमुख व मुखियागण सम्मेलन सह उनमुखीकरण कार्यक्रम में भाग लेंगे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *