मिरर मीडिया : कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गुरुद्वारे के बाहर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने निज्जर की गुरुद्वारा के पास पार्किग में गोली मारकर हत्या की गई है। निज्जर कनाडा में सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख था खालिस्तानी टाइगर फोर्स का मुखिया भी था। वो कनाडा में बैठकर भारत के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।
बता दें कि पिछले साल राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA की ओर से हरदीप सिंह पर 10 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। वहीं, भारत सरकार ने निज्जर को वांटेड आतंकवादी घोषित कर रखा था। हाल ही में भारत सरकार की ओर से जारी 40 मोस्ट वांटेट आतंकवादियों की सूची में भी इसका नाम शामिल था।
सूत्रों कि माने तो जिस वक्त निज्जर की गोली मारकर हत्या हुई उस वक्त उसके साथ दो और लोग थे। फिलहाल वहां जांच एजेंसियां हमलावरों की पहचान जुटाने में जुटी हुई हैं और मृतक की भी अधिकारिक शिनाख्त प्रक्रिया जारी है।
हरदीप सिंह निज्जर का नाम पंजाब के जालंधर में 2021 में हिंदू पुजारी की हत्या में भी सामने आया था। इसके अलावा राज्य की और भी कई वारदातों में उसकी भूमिका रही थी। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर कई सालों से कनाडा में रह रहा था और वहां से भारत के खिलाफ खालिस्तानी आतंकवाद को हवा दे रहा था। खुफिया सूत्रों के मुताबिक निज्जर भारतीय जांच एजेंसियों के लिए पिछले 1 साल में इसलिए और भी ज्यादा बड़ा सिरदर्द बन गया था।
क्योंकि उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों को विदेशों में लॉजिस्टिक और पैसा मुहैया करवाना शुरू कर दिया था। बता दें कि कुछ दिन पहले ही भारत सरकार ने हरदीप सिंह निज्जर को डेजिग्नेटिड टेरेरिस्ट यानी आतंकवादी घोषित किया था। वहीं कुछ महीने पूर्व निज्जर के दो सहयोगियों को फिलीपींस और मलेशिया से गिरफ्तार किया गया था।