HomeUncategorizedजरुरी खबर - बोर्डिंग स्टेशन से 10 मिनट बाद अगर आप अपने...

जरुरी खबर – बोर्डिंग स्टेशन से 10 मिनट बाद अगर आप अपने रिज़र्व सीट पर नहीं मिले तो कैंसिल हो सकती है आपकी टिकट : टीटीई अनुपस्थिति करेगी दर्ज

मिरर मीडिया : ट्रेन में आरक्षित सीट पर सफर करने वालों के लिए ये खबर बेहद जरुरी है। दरअसल समय और टेक्नोलॉजी के साथ आरक्षित टिकट चेकिंग के नियमों में भी बदलाव किया गया है। आपको बता दें कि अगर आप ट्रेन में अपने बोर्डिंग स्टेशन से 10 मिनट बाद सीट पर आते हैं तो या 10 मिनट बाद अगर आप अपने सीट पर नहीं मिलते हैं तो आपकी टिकट कैंसिल हो सकती है।

यानी आप अपनी ट्रेन में आरक्षित सीट पर देरी से पहुंचते हैं तो आपके लिए आपकी सीट बचाना मुश्किल हो सकता है। जानकारी दे दें कि पहले एक-दो स्टेशन के बाद भी यात्री सीट पर पहुंचते थे तो भी टीटीई उनकी उपस्थिति मार्क कर देता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

दरअसल अब चेंकिंग स्टाफ हैंड हेल्ड टर्मिनल के जरिए टिकट चेक करते हैं और इसमें यात्री के आने या ना आने की जानकारी देनी होती है। जिसके तहत अब टीटीई यात्री को सिर्फ 10 मिनट का ही समय देना होगा।

बता दें कि पहले ये व्यवस्था कागजों पर रहती थी, जिसमें टीटीई अगले स्टेशन तक इंतजार कर लेता था। दरअसल, अब टीटीई आपकी उपस्थिति दर्ज करने के लिए सिर्फ 10 मिनट का ही इंतजार करेगा।

अगर कोई बोर्डिंग स्टेशन के 10 मिनट बाद भी सीट पर नहीं मिलता है तो अनुपस्थिति दर्ज हो जाएगी। हालांकि ये बात अलग है कि भीड़ होने पर टीटीई को आपकी सीट पर आने में वक्त लग जाए। पर ऐसे में ध्यान रखें कि आप जहाँ से यात्रा के लिए टिकट बुक कराएं हैं वही स्टेशन से आप सही समय पर यात्रा के लिए ट्रेन पकड़े। मतलब आपकी जहाँ से आरक्षित सीट है, वहां समय पर पहुंचना होगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular