एनडीए की बैठक में चाचा पशुपति पारस से गले मिले चिराग, पैर छूकर लिया आशीर्वाद
1 min read
मिरर मीडिया : दिल्ली में मंगलवार को एनडीए की बैठक से कई तस्वीरें सामने आई। हर तस्वीर खुद में एक अलग कहानी बयां कर रही है।
लेकिन इन सबसे अलग चाचा पशुपति पारस और भतीजा चिराग पासवान की एक –दूसरे से गले लगते तस्वीर हो या प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चिराग के गाल छूकर स्नेह जताने वाली, दोनो तस्वीरें बिहार की सियासी फिजा में कुछ अलग कथा बयां कर रही है।
बता दें कि चाचा और भतीजा के मिलन वाली तस्वीर जहां लोजपा समर्थकों के लिए भविष्य का बड़ा संदेश दे रही है वहीं पासवान परिवार की एकजुटता के लिए भावात्मक क्षण की झलक पेश कर रही है।
इसके बाद लोग भले कहे की टूटे दिल से चाचा ने भतीजे को गले लगाया है और राजनीतिक मजबूरी से भतीजा उस चाचा से गले मिला है जिससे कभी अपना खून कहने से भी परहेज किया था।
वहीं बैठक के बाद चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत में दावा की बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी। एनडीए में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे नेता रामविलास पासवान ने कभी कोई भी समझौता राजनीतिक लाभ के लिए नहीं बल्कि सिद्धांतो के लिए किया है।