मिरर मीडिया : दवा और गैर दवा कंपनियों द्वारा किए जा रहे छंटनी के विरोध में आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन इकाई द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस बाबत यूनियन इकाई के जिला अध्यक्ष असीम हल्दर ने बताया की पिछले कई महीनों से विभिन्न दवा और गैर दवा कंपनियों द्वारा गैरकानूनी तरीके से सैकड़ों सेल्स प्रमोशनल कर्मचारियों की छंटनी किया जा रहा है।
वहीं विरोध करने पर नामी गिरामी कम्पनियां p-fizer , Bharat boitech जैसी कंपनी द्वारा तालाबंदी, दूर दराज इलाके में तबादला और वेतन को रोका जा रहा है।