मानसून सत्र से एक दिन पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, संसद को सुचारू रूप से संचालित करने में मांगी जायेगी सहयोग
1 min read
मिरर मीडिया : केंद्र सरकार ने 20 जुलाई से शुरु होने जा रहे संसद के मानसून सत्र से पहले बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में मानसून सत्र से संबंधित कई मुद्दों पर विचार– विमर्श होगा।
बता दें कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। लेकिन इस बैठक को टाल दिया गया , क्योंकि कई दलों के नेता मंगलवार को बेंगलुरु की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे। वहीं एनडीए की एक बैठक राष्ट्रीय राजधानी में चल रही थी।
इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी और राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल समेत कैबिनेट सहयोगियों के साथ बैठक की और बुधवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक को लेकर रणनीति बनाई।
ज्ञातव्य है कि संसद के सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाने की परंपरा रही है। जिसमें विभिन्न दल अपनें मुद्दे को रखते है। इस बैठक में सरकार के मंत्रियो सहित प्रधानमंत्री भी भाग लेते है।